जिला कारागार में नेत्र शिविर का आयोजन

Update: 2022-05-22 12:36 GMT


जिला कारागार में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार प्रेमा नेत्र चिकित्सालय मऊ द्वारा किया गया। शिविर में आंखों का परीक्षण कर उन्हें चश्मे वितरित किये गए।

रविवार को जिला कारागार में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने बंदियों की आंखों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श दिया। डाक्टर पवन कुमार मद्वेशिया के निर्देशन में डाक्टर अभिषेक गुप्ता, डाक्टर सोनू गुप्ता, एवं राघवेन्द्र द्वारा जिला कारागार में 119 बंदियों में महिला 14 व 105 पुरूष बंन्दियों का जांच व परिक्षण किया गया। जिसमें 77 बंदियों के लिए नि:शुल्क चश्मों की व्यवस्था की गई। डाक्टर पवन कुमार मद्वेशिया द्वारा जिला कारागार में बंन्दियों को चश्मा देने का कार्य किया जा रहा है।जेलर नागेश सिंह ने बताया कि समय-समय पर प्रशासन की ओर से बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। साथ ही उन्हें कोई दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भी भर्ती कराया दिया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर नागेश सिंह,उप जेलर अवनीश सिंह एवं फार्मासिस्ट एम एम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Similar News