दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Update: 2025-07-13 06:10 GMT


दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 14 जुलाई को हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आज के अलावा 16 और 17 जुलाई को भी बारिश की उम्मीद है। अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के कारण घाटल सहित पश्चिम मेदिनीपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। 18 जुलाई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। जम्मू संभाग के पांच जिलों में बादल फटने और भूस्खलन को लेकर विशेष अलर्ट भी जारी किया गया है।

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। कोंकण और गोवा में 15 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, 15 से 18 जुलाई के बीच तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Similar News