पार्षद ने मलिन बस्ती में किया रोड का शिलान्यास

Update: 2021-11-18 15:20 GMT

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर प्रथम 4 के मलिन बस्ती में दर्ज हिन्दू खेड़ा गांव में कच्ची व जर्जर युक्त पड़ी रोड जो कि गोपाल रावत के घर से विश्राम रावत के घर होकर सूरज त्रिपाठी के घर तक इंटरलाकिंग रोड व नाली का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा किया गया पूरी विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर रोड नाली का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर पार्षद ने पुरानी परम्परा का निर्वाहन करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुवात अपने कार्यकर्ता गोपाल रावत से नारियल तुड़वाकर करवाया इस रोड के बनजाने से अमौसी गांव के लोग हिन्दू खेड़ा गांव कम समय मे आ सकेंगे 100 मीटर रोड नाली का निर्माण कार्य पार्षद निधि से लगभग 9 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा पार्षद राम नरेश रावत ने इस अवसर पर स्थानीय लोगो को माला पहनाकर सम्मानित किया सभी लोगो ने इस रोड नाली के पुनीत कार्य के लिए पार्षद को धन्यवाददिया इस अवसर पर पार्षद राम नरेश रावतके साथ बूथ अध्यक्ष टीप बहादुर सिंह गोपाल रावत मनोहर कोरी राम भरोसे गुड्डू रावत प्रकाश रावत सोमवारी रावत सूरज रावत अरुण रावत पंकज रावत अशोक कोरी अर्जुन प्रजापति राम धीन प्रजापति डॉक्टर जय विश्वास छोटे रावत गुलाब गंगा प्रसाद रावत लाला रावत व मुहल्ले के लोग उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News