नीति आयोग की सत्यापन व निगरानी टीम के सदस्यों के साथ डीएम ने बैठक

Update: 2021-10-28 14:07 GMT

आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित सूचकांकों के प्रगति के डाटा में गुणात्मक सुधार के दृष्टिगत नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के डाटा सत्यापन व निगरानी टीमों को भेजा गया है। जनपद में डाटा सत्यापन व निगरानी के लिए आयी हुई टीम के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि सत्यापन व निगरानी टीमों के भ्रमण से डाटा फीडिंग कार्य की गुणवत्ता में सुधार होने से आकांक्षात्मक जनपदों को लाभ होगा। जिलाधिकारी ने टीम के सदस्यों को बताया कि जनपद बहराइच में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों विशेष स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, मूलभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ अन्य सेक्टरों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। जिसके लिए जनपद को अनेकोंबार सम्मानित भी किया गया है। डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों मे हो रहे कार्यों विशेषकर अभिनव प्रयोगों से आयी हुए दल को अवगत कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीयूष नायक, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा सत्यापन टीम के सदस्य राजीव मिश्रा, प्रभात कुमार, विनायक वालिया, मिताली माथुर, आकाश पटनायक व आकाश मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News