देश मे बढ़ते कोरोना मरीजो से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। अलर्ट रहने की अपील की गई है।कोरोना वायरस ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच देश मे महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में मोदी ने सतर्क और सावधान रहने की बात पर जोर दिया।मोदी ने आगामी दिनों में क्रिसमस को लेकर समीक्षा बैठक में आयोजनों पर निगरानी रखने और अयोजनॉ को निरस्त करने के लिए आग्रह किया।टीकाकरण में तेजी लाने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रीत किया गया।समीक्षा बैठक में यूरोपीय देशों में बढ़ते ओमिक्रोन मरीजो से भारत को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।देश में ढाई सौ मरीजो के आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।हालत बद से बदत्तर होने से पूर्व प्रशासन अलर्ट हो गया है।रात का कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है।
बूस्टर डोज की आवश्यकता है।जिन लोगो के टीके नही लगे है उनके लिए प्राथमिकता के तौर पर टिके लगाने का आग्रह किया गया।आगामी दिनों में नए साल में युवाओ को पार्टी करना और जश्न मनाना अच्छा लगता है।इन आयोजनों पर रोक लगाने की योजना बनाई गई है।सावधानी रखना जरूरी है।मास्क के बिना घर सेनहीँ निकले। वेरियंट इतना खतरनाक नही है लेकिन बीमारी से बचना होगा।हम करुण अंजाम देख चुके है।महामारी से बचने के लिए हमें जतन करने होंगे।लापरवाही से हमारा नुकसान नही हो इसका हंमे ध्यान रखना है।