अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Update: 2021-08-25 08:05 GMT

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते तीन से चार दिनों में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं लगातार बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो है, लेकिन लोगो को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में यूं ही बारिश होती रहेगी। बता दें कि, लखनऊ में बीते शनिवार से मानसून सक्रिय है। मानसून की शुरूआत में जहां पश्चिम व पूर्वी यूपी में खूब बारिश हुई, वहीं मध्य यूपी में लखनऊ व आसपास के जिलों में बेहद कम बारिश हुई।

आईएमडी विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी यूपी खासतौर पर गोरखपुर व आसपास के जिलों में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया है। 26 अगस्त तक यहां के जिलों में लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

Tags:    

Similar News