बाग मालिक की जानकारी बगैर चला हरे आम के पेडो पर आरा

Update: 2021-10-09 14:30 GMT

सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर चंद्रावल ग्राम सभा में बिना बाग मालिक की जानकारी के दबंगों ने कई आम के पेड़ो को जमींदोज कर दिया । पीड़ित ने बिजनौर चौकी प्रभारी की मिली भगत से हरे आम के पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है । उक्त बाग की जमीन व पेड़ों के मालिक चंद्रावल निवासी शमशाद अली ने बताया सुबह हमारे बच्चों ने जब बाग में आम के पेड़ों को कटते देखा तो उन्होंने उस पर एतराज जताया और पेड़ों को काटे जाने से मना किया । इस पर दबंगों ने कहा तुम्हें जो करना हो करो हम पेड़ों को काट कर वहां पर निर्माण करके ही रहेंगे । इसके बाद बिजनौर पुलिस चौकी से दो सिपाही आऐ जिन्होने मुझसे कहा यह लोग यहा पर पेड़ काट कर निर्माण कराएंगे । इन्होंने जमीन खरीदी है तुमने पैसे लिए हैं ।


जबकि शमशाद का कहना है कि मेरे रुपए बकाया है व यह लोग मेरे आम के पेड़ बिना मेरी जानकारी व अनुमति के ही काट रहे हैं । किन्तु पीड़ित का कहना है उन पुलिस वालो ने मेरी कोई बात नही सुनी उन पुलिस वालो के सामने ही दबंगों ने आम के हरे पेड़ों पर आरा चला कर काट दिया और वो पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे जबकि पीड़ित द्वारा उक्त भूमि पर न्यायालय में वाद लंबित होने की बात भी बताई जाती रही । किंतु वह दबंग उठा ले जाने की धमकी देते हुए पेड़ों की कटान करा कर उक्त भूमि पर गड्ढों की खुदाई भी करवाने लगे । मेरे द्वारा पुलिस चौकी बिजनौर व थाना सरोजनीनगर पर लिखित शिकायत की गई है किंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुईपीली का कहना है कि मैं लगभग 1 माह पूर्व इस प्रकरण के संबंध में एसीपी कृष्णानगर को भी लिखित शिकायती पत्र दे चुका हूं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई । प्रकरण के संबंध मे जानकारी हेतु थाना अध्यक्ष सरोजनी नगर को फोन किया गया फोन की घंटी बजती रही किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया ।

Tags:    

Similar News