एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में क्रय केंद्रों का भ्रमण कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं

Update: 2021-11-03 14:05 GMT

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों के साथ धान खरीद के संबंध में समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धान खरीद को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसील अंतर्गत धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर बोरे की उपलब्धता, कांटा, छन्ना इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ ही टोकन की व्यवस्था, किसानों के पंजीकरण की जानकारी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित पूर्व से ही सुनिश्चित कर लें, ताकि बाद में कहीं से कोई शिकायत ना आए। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर उनको आवश्यक निर्देश दे दिए जाएं, साथ ही जिन किसानों का धान क्रय किया जाए उनको समय से भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

Tags:    

Similar News