राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना दो दिवसीय कृषक परीक्षण का आयोजन हुआ

Update: 2021-10-05 17:02 GMT

सरोजनीनगर के कृषि भंडार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत मंगलवार को दो दिवसीय कृषक परिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।

दो दिवसीय कृषक परिक्षण के पहले दिन सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम ऐन, बेंती, बनी, पहाड़पुर, मकदूमपुर कैंथी व माती गांवो के 70 कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक सुरेन्द्र सिंह ने राई सरसो की खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी। सचेन्द्र सिंह ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी वहीं प्रभारी बीज भंडार सरोजनीनगर ने उपलब्ध कृषि निवेश की विक्रय दर एवं उस पर देय अनुदान के बारे में जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि सरोजनीनगर विरेंद्र कुमार वर्मा ने उपस्थित कृषकों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया।

Tags:    

Similar News