बालाघाट में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में मार डाला, पर्चे फेंक दी चेतावनी

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी है।

Update: 2021-11-13 10:30 GMT

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है। यहां पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी है।

साथ ही पर्चे फेंककर पुलिस और मुखबिरों को चेतावनी दी है। बालाघाट के बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालखेड़ी में नक्सलियों के द्वारा कायराना हरकत करते हुये पुलिस मुखबिरी की शक में 2 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है।

इसमें पुलिस मुखबिरों को सावधान रहने और पुलिस अधीक्षक के नाम चेतावनी लिखी गई है। वहीं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर (Maharashtra Gadchiroli Encounter) में पुलिस ने 26 माओवादियों को ढेर कर दिया है।

Similar News