उत्तर प्रदेश: लखनऊ में श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा का आयोजन

Update: 2025-07-12 15:32 GMT


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में आयोजित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सिख गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित थी।

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि देश की एकता को तोड़ने की गहरी साजिशें चल रही हैं। भय और लालच के जरिए अनुसूचित जातियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में गिरफ्तार छांगुर बाबा का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News