मौसम विभाग ने आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बहुत तेज वर्षा हो सकती है। आज पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाक़ों और झारखंड में भी तेज वर्षा का अनुमान है। बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, असम और मेघालय में भी कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा के कुछ स्थानों पर कल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। आज शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।