सीएम योगी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, राहत कार्यों में तेजी के दिये निर्देश

Update: 2025-07-18 03:40 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सारनाथ स्थित केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से गंगा में आई बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सलारपुर में राहत शिविर का दौरा कर वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साफ-सफाई, भोजन, चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को राहत कार्यों में पूरी संवेदनशीलता व तत्परता से काम करने के निर्देश दिए ताकि पीड़ितों को हर संभव सहायता समय पर मिल सके।

Similar News