'समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़' : मुख्यमंत्री श्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य सरकार “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कार्यरत हैं और इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री श्री साय आज भिलाई स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित विश्व युवा कौशल उत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने आठ हजार से अधिक प्रतिभागियों को एक सप्ताह के भीतर दिए गए प्रशिक्षण को प्रमाणित किया है और इस संस्थान को इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और दक्ष बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।