योगी आदित्यनाथ की शरण में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, तीन वर्ष बाद हुई मुलाकात

Update: 2025-07-22 05:24 GMT



 कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर भेंट की। बृजभूषण शरण सिंह और योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात करीब तीन वर्ष बाद हुई है।

हालांकि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के दोनों पुत्र मुख्यमंत्री से भेंट करते रहते हैं। बृजभूषण सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने रिश्ते ठीक करना चाहते हैं, आज की मुलाकात के पीछे यही वजह बताई जा रही है। दोनों लोगो की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में इसे एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

Similar News