उत्तराखंड में कल से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र

Update: 2025-08-18 13:26 GMT


चमोली जिले के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विधानसभा परिसर में सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि सत्र सुचारू रूप से चले। उन्होंने कहा कि इस बार सदन पूरी तरह से डिजिटल हो गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्र में अनुपूरक बजट सहित कई विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जन सरोकार के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Similar News