बालाघाट- सांसद श्रीमती पारधी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की सौजन्य भेंट
बालाघाट-सिवनी सड़क का कार्य शीघ्र शुरू कराने की आवश्यकता बताई बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट कर संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र के दोनों प्रमुख शहरों सिवनी और बालाघाट को जोड़ने वाले बालाघाट-सिवनी मार्ग पर राहगीरों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।
सांसद श्रीमती पारधी ने धान एवं अन्य खरीफ फसलों की रोपाई व बोवनी के पश्चात किसानों के लिए खाद एवं उर्वरक की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि समय पर उर्वरक मिलने से किसानो को सहुलियत होगी और उन्हें परेशानी नहीं होगी। इससे फसलों का उत्पादन भी अधिक होगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद नीता पटेरिया भी उपस्थित थी।