मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण-एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा है कि अवैध प्लॉटिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे भविष्य में आम जनता को गंभीर समस्याएँ भी होती हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य सुनियोजित विकास को बढ़ावा देना और आम नागरिकों को सुरक्षित व सुव्यवस्थित आवासीय वातावरण प्रदान करना है। इसी क्रम में एमडीडीए ने भी मंगलवार को अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। शिमला बाईपास और सेलाकुई क्षेत्र में चल रही दो बड़ी अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
पहली कार्रवाई में मौजा सेरपुर, शिमला बाईपास पर लगभग 15 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया। वहीं दूसरी कार्रवाई निकट इंडियन पब्लिक स्कूल, राजा रोड, सेलाकुई में लगभग 10 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।