पश्चिम बंगाल में आज मतदाता सूची के गहन विशेष परीक्षण की सुनवाई का चरण शुरू हो रहा है। राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों के 3234 टेबल पर आज सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी।
हर विधानसभा क्षेत्र में 11 टेबल पर सुनवाई की व्यवस्था की गई है। कोलकाता में सबसे अधिक सुनवाई केंद्र मुख्यमंत्री के चुनावी क्षेत्र भवानीपुर में हैं, जहां 9 केंद्रों पर सुनवाई होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में 'अनमैप्ड' (Unmapped) मतदाताओं की सुनवाई होगी। ये वे मतदाता हैं जिनका नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं है और वे अपने माता-पिता या दादा-दादी का नाम भी 2002 की सूची में होने का कोई प्रमाण नहीं दे पाए हैं।
सीईओ कार्यालय ने बताया कि पूरे राज्य में ऐसे मतदाताओं की संख्या 31,68,424 है। 4600 माइक्रो ऑब्जर्वर की देखरेख में होने वाली इस सुनवाई में ERO, AERO, BLO और बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। इस प्रक्रिया में सीसी कैमरा या वेबकास्टिंग की व्यवस्था नहीं होगी। संबंधित मतदाता, ईआरओ, एईआरओ और माइक्रो ऑब्जर्वर एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे। रजिस्टर के दस्तावेजों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद एन्यूमरेशन फॉर्म के साथ हस्ताक्षरों का मिलान किया जाएगा।
सीईओ कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, प्रशिक्षण शिविर में शामिल न होने के कारण 778 माइक्रो ऑब्जर्वर को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया है और 48 घंटे के भीतर अनुपस्थिति का कारण बताने को कहा गया है।