वाराणसी में ऑपरेशन टॉर्च, अवैध प्रवासियों पर कड़ी निगरानी, पुलिस अलर्ट

Update: 2025-12-31 08:42 GMT



 वाराणसी में प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से प्रवास कर रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ ऑपरेशन टॉर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि जनपद में लगभग 500 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है।

इन लोगों के दस्तावेजों की जांच के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल भेजा गया है। दस्तावेज सत्यापित होने के बाद उन्हें डिटेक्शन सेंटर में रखा जाएगा और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही, 31 दिसंबर के अवसर पर वाराणसी में यातायात और भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर, घाट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा या अनियमितता न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। जनता से सहयोग की अपील की गई है।

Similar News