दिल्ली और उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण हवाई यात्रा पर असर को देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सतर्क किया है। इंडिगो ने हवाई अड्डे पर भीड़ कम करने के लिए कल की कुछ उड़ानें पहले ही रद्द कर दी हैं।
वहीं, एयर इंडिया ने भी अपने 'फॉगकेयर' पहल के तहत उड़ानों के प्रभावित होने की चेतावनी दी है। दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा प्रदान की है। यात्रियों को घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है। एयरलाइंस ने कहा है कि सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ग्राउंड टीमें मदद के लिए उपलब्ध हैं।