उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Update: 2026-01-02 05:46 GMT




उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा, राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कारईक्‍काल में बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कल हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। राज्‍य में शीतलहर और तेज हो गई है। कुल्लू, शिमला, किन्नौर और चंबा जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं राज्य के पर्यटन स्थलों अटल टनल रोहतांग व सोलंगनाला सहित शिमला के समीप कुफरी में भी हल्का हिमपात हुआ है, जिसका नववर्ष का जश्न मनाने आए पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी जबकि निचले व मैदानी इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना जताई है।

Similar News