रोजगार मेला: पीएम मोदी युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति-पत्र

Update: 2026-01-24 05:40 GMT




विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस-2026 इस बार खास पहचान बनाने जा रहा है। यह समारोह 24 से 26 फरवरी तक पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।

राज्य के साथ-साथ विदेशों में भी यूपी दिवस के विशेष कार्यक्रम होंगे। फिजी, मॉरिशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड सहित कई देशों में भारतीय दूतावासों तथा देश के विभिन्न राज्यों के लोकभवनों में आयोजन किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के मुख्य समारोह का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

इस वर्ष यूपी दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना पर आधारित ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ (ओडीओसी) योजना होगी। इसी मंच से मुख्यमंत्री द्वारा ओडीओसी योजना की औपचारिक लॉन्चिंग की जाएगी।

इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।

Similar News