बंथरा धान क्रय केंद्र में धान रखने की जगह नहीं

Update: 2021-11-26 06:52 GMT

यूपी समेत कई राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी भी अलर्ट मोड पर पीएम मोदी ने तीनो कृषि कानून को वापस लेकर जहां किसानों को साधने के प्रयास किया है वहीं अधिकारियों की लापरवाही सरकार की सोच पर ही भारी पड़ती दिख रही। राजधानी में ही किसानों को धान को बेचने के लिए भटकना पड़ रहा है।

आलम यह है बंथरा धान क्रय केंद्र में धान रखने की ही जगह नही है लिहाजा यहां के किसानों को अपने धान की बिक्री के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है । बंथरा धान केंद्र के सचिव ने खुद बताया की यहां पर धान रखने की व्यवस्था ही नहीं है ऐसी स्थिति वह धान क्रय कैसे कर सकते है।

सचिव का कहना है कि अभी तक किसी भी मिल में अभी तक अनुबंध नहीं हो पाया है जिसके चलते स्टाक में पहले ही से खरीदा हुआ धान लगा हुआ है अगर अब खरीद की जाती है तो धान रखा कहा जायेगा उनके सामने यह मजबूरी है । सचिव ने कहा कि हमारे पास जगह नहीं है इस वजह से वे धान खरीदने से हाथ खड़े कर रहे हैं ।

यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार के दावों के उलट यहां पर किसानों का शोषण किया जा रहा है, धान खरीदारी की जगह उन्हें गुमराह कर वापिस ही भेजा जा रहा है ।

किसानों का यह भी आरोप है बंथरा केंद्र में खाद की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे किसान दर-दर भटकने को विवश हो रहा है ।

Tags:    

Similar News