संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर लखनऊ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किसानो ने सर छोटू राम जयंती मनाई
संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर बुधवार को लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सर छोटू राम जयंती मनाई गई । जयंती समारोह कार्यक्रम मे किसान नेता सोमेंद्र मौर्य, संदीप मौर्य, दिलशाद अली, महादेव ठाकुर प्रसाद मौर्य, रामचंदर, महिला ग्राम अध्यक्ष पिंकी वर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हुये। पूर्व निर्धारित संयुक्त किसान मोर्चा के कर्यक्रमानुसार 24 तारीख को सर छोटू राम जयंती और 26 तारीख को संविधान दिवस किसान मनाएंगे । इसके साथ ही अपना विरोध प्रदर्शन भी जारी रखेंगे । अगर समय रहते किसानों की जमीन के मुआवजे की मांग को सरकार नहीं मानती है तो किसान अपने खेतों में चाहे उस जगह पर बिल्डिंग खड़ी हो या रोड रनवे बना दिया गया हो किसान जुताई कर बुवाई करेंगे, फिर भी सरकार किसानों की बात नहीं मानती है तो संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी घोषणा राकेश टिकैत के आदेशानुसार दिल्ली एवं हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पर किसानों की जमीनो का निरीक्षण किया जा चुका है । अब इस लड़ाई में दिल्ली हरियाणा भी उत्तर प्रदेश के साथ रहेगा ।