राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैठक का आयोजन

Update: 2021-11-26 15:45 GMT

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विकार अहमद अंसारी के आदेशानुसार एवं अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी श्री हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में दिनाक 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादो के निस्तारण हेतु आज दिनाक 26 नम्बर 2021 को दीवानी न्यायालय प्रांगण में एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने हेतु भी चर्चा की गई। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या 3 /नोडल अधिकारी लोक अदालत बलिया एवं श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराना सुनिश्चित करें ।जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके । उक्त बैठक में श्री भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर, श्री संजय कुमार सिंह तहसीलदार बैरिया, श्री प्रवीण सिंह तहसीलदार बांसडीह, श्री शैलेश कुमार नायब तहसीलदार रसड़ा, उपस्थित रहे हैं।

Tags:    

Similar News