राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार चिकित्सालय से संबंधित सभी फार्मेसिस्टो ने शनिवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रमुख मांगों में अन्य डिप्लोमा धारियों के समान ग्रेड वेतन , फार्मेसिस्ट पदनाम को फार्मेसी अधिकारी किए जाने , फार्मासिस्ट संवर्ग के पद सृजित किए जाने , कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी हेतु न्यूनतम योग्यता बी फार्मा, डी फार्मा सम्मिलित करने , फार्मासिस्टो को प्राथमिक उपचार एवं औषधि लिखने का अधिकार दिए जाने सहित 13 मांगे की गई है । कार्य बहिष्कार कर रहे फार्मासिस्टो द्वारा बताया गया 16 दिसंबर तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा । यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तो 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे लेकिन अकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी। 20 दिसंबर से मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसमें आकस्मिक सेवाओं से लेकर पोस्टमार्टम सेवाएं तक भी शामिल होंगी ।