सरोजिनी नगर मन्नत लॉन में बूथ स्तर पर सपा कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन का आयोजन किया
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सरोजनी नगर विधानसभा में शांति नगर स्थित मन्नत लॉन में बूथ स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन विधानसभा यूनिट सरोजनीनगर के तत्वावधान में आयोजित हुआ । इस मौके पर भारी संख्या में बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए। इस सम्मेलन में आये हुए सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सपा की नीतियों को आगे बढा़ने का संकल्प लिया। और बाइस के रण में सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया गया ।
इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री आर के चौधरी, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह शंकरी सिंह, जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर खान, विधानसभा अध्यक्ष सरोजनी नगर क्षेत्र चन्द्र शेखर यादव, जिला उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, लोहिया वाहिनी जिलाअध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, सज्जन पाल, विकास सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।