सीबीआई अधिकारियों की एक टीम बुधवार को देर शाम उनके आवास पहुंची । अधिकारियों को उनके घर में प्रवेश के लिये दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा |
सीबीआई की करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची। कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है| 2010 में गृह मंत्री रहते हुए गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह को शोहराबूदीन मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था | समय चक्र इतनी तेजी से परिवर्तित हुआ की आज अमित शाह देश के गृह मंत्री है और वही सीबीआई जो कभी चिदंबरम के आदेश से चलती थी आज उन्ही को गिरफ्तार कर जेल ले गयी |