गांवों से कुपोषण पूर्ण रूप से समाप्त करने में अपना ज्ञान लगाएं कृषि विज्ञानी: आनंदी बेन पटेल
आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ ऐग्रिकल्चर के 21वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि वे जो शिक्षा ग्रहण करके जा रहे हैं, उसे अपने घर और गांवों के हालात को सुधारने मे लगाएं।
उन्होंने कहा कि होम साइंस और कृषि शिक्षा के पाठ्यक्रमों में कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषित भोजन कैसे बनाना चाहिए, इसे भी जोड़ना होगा। आनंदी बेन ने आगे कहा, 'अगर कृषि विज्ञानी अपनी शिक्षा को परिवार, गांव और समाज के विकास में लागू करें तो घर और समाज स्वस्थ रहेगा।
आयुष्मान योजना की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यूनिवर्सिटी समाज उत्थान को पाठ्यक्रम से जोड़ें।' गवर्नर आनंदी बेन ने आगे कहा, 'पीएम मोदी तमाम योजनाएं ला रहे हैं, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। इस समय कुपोषण के कारण हर परिवार पर औसतन 35 हजार रुपये दवा में खर्च हो जाते हैं।'
यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह मे वीसी जीत सिंह संधू ने यूनिवर्सिटी की योजनाओं की चर्चा की। गवर्नर ने यूनिवर्सिटी के 23 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया।