बहरीन की सरकार ने मोदी की यात्रा के दौरान सदभाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा रविवार को माफ कर दी। बहरीन सरकार ने किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के दौरान सम्बन्धो को सुधारने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए न सिर्फ २५० कैदियों की सजा माफ़ की बल्कि उन्हें छोड़ने का भी रास्ता साफ़ हो गया |