बीबीएयू पत्रकारिता विभाग स्काइप से जुड़ेगा ओहियो यूनिवर्सिटी अमेरिका से

Update: 2019-09-19 02:29 GMT

पत्रकारिता विभाग मे अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जतिन श्रीवास्तव का 19 सितम्बर ,9,30 सुबह से अखबार एवं पत्रिका की डिज़ाइन पर स्काइप के द्वारा व्याख्यान है। इस क्रम मे विभागाध्यक्ष प्रो0गोविन्द जी पांडेय ने स्काइप के माध्यम से थाईलैंड मे एक छात्रा से बात चीत की और कल के व्याख्यान की तकनिकी का पूर्व अभ्यास किया।पत्रकारिता विभाग मे यदि कल ये प्रयोग सफल होगा तो शिक्षा के भूमंडलीकरण का सफल प्रयोग होगा और छात्रो को आने वाले समय मे विदेश के विभिन्न यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का व्याख्यान सुनने को मिलेगा।शिक्षा के क्षेत्र  मे ये प्रयोग आने वाले समय  मे छात्रो को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मदद करेगा।

Similar News