पकिस्तान होगा दिवालिया ,नहीं मिलेगा उसको कोई कर्ज

Update: 2021-10-14 08:45 GMT

भारत से दुश्मनी करते करते कब पाकिस्तान कर्ज के जाल में डूबा ये उसके हुक्मरानो को भी पता नहीं चला | अब तो नौबत ये है की आने वाले समय में पाकिस्तान को विश्व की अनेको संस्थाओ से कर्ज भी नहीं मिल पायेगा क्योंकि उसका नाम उस लिस्ट में है जो गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे है | 

अब विश्व बैंक की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह बताया गया है कि पाकिस्तान अब विदेशी कर्जे में डूबे टॉप 10 देशों की सूची में भी शामिल हो गया है।  पाकिस्तान Debt Service Suspension Initiative (DSSI)के दायरे में भी आ गया है। इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान पर अब इतना विदेशी कर्ज हो चुका है कि उसे अब उधार नहीं दिया जा सकता।

सोमवार को जारी आंकड़े में जो 10 देश डीएसएसआई के दायरे में आए हैं उनमें- अंगोला, बांग्लादेश, यूथोपिया, घाना, केन्या, मंगोलिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और जांबिया शामिल हैं।

डेटा के मुताबिक इनपर 2020 के अंत तक 509 बिलियन डॉलर का कर्ज हो चुका है।

यह आंकड़ा साल 2019 के आंकड़े से 59 फीसदी ज्यादा है। '

अब कोई भी  देश इन देशो को कर्ज देने से कतराएगा क्योंकि ये किसी का भी कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं है | 

Similar News