दो शातिर चोर चढ़े चिनहट पुलिस के हत्थे

Update: 2022-01-11 06:55 GMT

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में काम कर रही राजधानी की चिनहट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चिनहट पुलिस ने सोमवार को चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो दिन में रेकी करके रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे और घर का कीमती सामान चुरा कर निकल जाते थे। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक पकड़े गए दोनों शातिर कैसरगंज थाना क्षेत्र स्थित तख्ता बदरौली गांव निवासी मोतीलाल व,रेती मझारा कैसरगंज बहराइच निवासी ओमप्रकाश जो कि लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे तथा आसपास के इलाकों में तमाम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे।

इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी की टोंटियां, एक टीवी, एक इन्वर्टर बैटरी, मोबाइल, दो कान का झाला, एक कंगन, झुमका, मांग टीका, व 20,838 रुपए नगद की बरामदगी हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में लग गई है।

Tags:    

Similar News