सीमा पर मादक पदार्थो की तस्करी जोरो पर, तस्करों के पकड़े जाने का शिलशिला जारी
भारत नेपाल सीमा पर इस समय मादक पदार्थ की तस्करी जोरो पर है। आये दिन भारत नेपाल दोनों तरफ के सीमा सुरक्षा बलों द्वारा ये तस्कर पकड़े जाते है फिर भी मादक पदार्थो की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है।रुपईडीहा पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 42वी वाहिनी की संयुक्त टीम ने 4 किलो चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को थाने के उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल वकील सिंह,कांस्टेबल सूर्यकांत पाण्डेय व एसएसबी की महिला उप निरीक्षक संगीता, एएसआई गोपाल सिंह, मुख्य आरक्षी परशुराम, आरक्षी पाली मेला बेनू, महिला आरक्षी सोमवती संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र की देखभाल तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान मेन रोड रुपईडीहा के बाबा होटल के पास से अभियुक्त अमर बहादुर धर्ती पुत्र बुद्धिराम धर्ती निवासी सांख वार्ड न० 4 थाना झुलखेत जिला रुकुम राष्ट्र नेपाल को 4 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रूपये आंकी गई है । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच सदर रवाना कर दिया गया है।