नगराम के बजगिहा गांव मे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी । मृतका के पति के अनुसार उसने साड़ी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया है । ग्रामीणों के मुताबिक मोबाइल की बात को लेकर पति पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हुई थी उसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार मृतका के पति की तहरीर पर शव कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
नगराम के बजगहिया गांव निवासी राम अवध के लड़के रामजीत के लड़के राम जीत का विवाह थाना निगोहां के उतरावां का मजरा शेखन खेड़ा निवासी राम किशुन की लड़की ज्योति (22) के साथ दो साल पहले 15 जून 2019 को हुई थी । शादी के बाद से पति पत्नी हंसी खुशी रह रहे थे मृतका के सास ससुर उसके घर से अलग झोपड़ी बनाकर दूसरी जगह रह रहे थे । मृतका के पति राम जीत के अनुसार सोमवार सुबह वह खेत देखने के लिए साथ मे मोबाइल लेकर गया था जाते समय पत्नी ज्योति उससे मोबाइल लेकर बात करने की जिद करने लगी थी । वह मोबाइल वापस आकर देने की बात कहकर खेत देखने चला गया । करीब आधा घंटा बाद लगभग 7 बजे जब वह खेत से वापस घर आया तो दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद मिली पिछवाड़े से घर के अंदर प्रवेश करने पर पत्नी को उसी की साड़ी के सहारे छत के कुंडे से लटकता देख उसके होश उड़ गये । आनन फानन मे उसे फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल लेकर भागा लेकिन वह बच नही सकी , रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि मृतका के पति रामजीत की तहरीर पर इस्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष वालों द्वारा हंगामा करते हुए ज्योति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है । फिलहाल मायके पक्ष से अभी कोई तहरीर नही दी गयी है ।