NCRB रिपोर्ट में खुलासा, राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप केस

Update: 2021-09-15 14:01 GMT

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आकड़ो के अनुसार 2020 में देश में सबसे ज्यादा रेप केस राजस्थान में दर्ज किए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। राजस्थान में एक साल में 5,310 रेप केस दर्ज किए गए, जबकि उत्तर प्रदेश में 2769 केस दर्ज किए गए। वहीं मध्य प्रदेश (2,339) और महाराष्ट्र (2,061) तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

राजस्थान में हुए कुल रेप के मामलों में 1,279 पीड़िताएं नाबालिग हैं तो 4,031 व्यस्क हैं। आधे से अधिक केसों में आरोपी परिवार, दोस्त, पड़ोसी या अन्य जानकार हैं।

हालांकि, बता दे कि  महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और 34,535 केसों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं उत्तर प्रदेश 49,385 केसों के साथ पहले और पश्चिम बंगाल 36,439 केसों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Tags:    

Similar News