बेरहम पति की पिटाई से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पीड़ित पिता की तहरीर के अधार पर पुलिस ने पति ,ससुर, ननद समेत चार लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है जानकारी के अनुसार मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सुबेहा वार्ड हसनपुर का है उक्त वार्ड निवासी मोहम्मद ईसा ने अपनी पुत्री रुकैया बानो की शादी 28 अक्टूबर 2019 को मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सिरताज पुत्र शहाबुद्दीन के साथ की थी पीड़ित परिजनों का कहना है की अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था फिर भी ससुराली जन द्वारा दहेज की बात को लेकर लडकी को आए दिन मारते पीटते और परेशान किया करते थे गत दिनांक 2 जनवरी 2022 को मेरी लड़की को काफी मारा पीटा था घटना की सूचना पाकर अपनी लड्की के घर पहुंचा तो मेरी लड़की घर में बेसुध हालत मे पड़ी थी जिसको लेकर इलाज हेतु शुकुल बाजार ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सको से इलाज करवाने के बाद घर लेकर चले आये अभी इलाज चल ही रहा था कि 6 जनवरी को फिर से अचानक मेरी लड़की की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने इलाज व मेडिकल परीक्षण किया लेकिन हालत मे कोई सुधार नही हुआ।
तबीयत बिगड़ने पर अमेठी जनपद के बी एच एल स्थित के के हॉस्पिटल ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मरीज की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिजन अस्पताल ले ही जा रहे थे रास्ते में ही दम तोड़ दिया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पीड़ित पिता की तहरीर पर पति ,ससुर , ननंद समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।