हाईकोर्ट के निर्देश पर स्थगित हुआ हिमाचल प्रदेश बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित नहीं किया जाएगा। रिजल्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। रिजल्ट से संबंधित एक केस पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है। जब तक इसका फैसला नहीं आता, तब तक परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने यह जानकारी दी। बोर्ड से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार, हिमाचल बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 2021 तैयार करने के लिए निर्धारित किये गये फॉर्मूले के अनुसार अंकों के निर्धारण को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पहुंच गया है। इसी के चलते उच्च न्यायालय के आदेश पर बोर्ड द्वारा परिणामों की घोषणा को फिलहाल टाल दिया गया है।
हालांकि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने पूरी तैयारी कर रखी थी। आधिकारिक तौर पर आज नतीजों के घोषित होने का एलान कर दिया था। बावजूद इसके एन वक़्त पर परिणामों को न घोषित करने का फ़ैसला लिया। हाईकोर्ट में चल रही सुनावई के बाद जो दिशा निर्देश होंगे उसके मुताबिक नतीजे घोषित होंगे। हालांकि परिणाम घोषित किए जाने को लेकर कोई तिथि नहीं की गई पर यह माना जा रहा है कि नतीजे कभी भी घोषित हो सकते हैं।
अराधना मौर्या