यूपी में स्कूल-कॉलेज खुलने का जारी हुआ आदेश, 1 सितंबर से खुलेंगे कालेज

Update: 2021-08-02 12:52 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इंटरमीडिएट स्कूलों को 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किया है. साथ ही राज्य में 1 सितंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी फिर से खुलेंगे. राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. ताजा अपडेट यह है कि यूपी के स्कूल भी कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे. बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई के सम्बंध में चर्चा की. इस दौरान सर्वसम्मति से स्कूल में कक्षायें शुरू करने पर मुहर लगी। एक सितंबर से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की तैयारी की जा रही है. 

Tags:    

Similar News