यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2021 घोषित हुआ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 31 जुलाई 2021 को दोपहर 3.30 बजे यूपी बोर्ड परिणाम 2021 घोषित कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 56 लाख से अधिक छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं. रिजल्ट किस तरह देखना है, इसके लिए खबर में आसान चरण बताए गए हैं, आप उनकी सहायता ले सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए खबर में नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
इस बार के यूपी बोर्ड 2021 के परिणाम में करीब सभी छात्र पास हो गए है. बोर्ड की सूचना के अनुसार हाईस्कूल में 99.52% फीसद बच्चे पास हुए है. साथ ही इंटरमीडिएट में 97.88% प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. यूपी बोर्ड परिणाम 2021 को यूपीएमएसपी द्वारा जारी आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया गया है क्योंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी. यदि छात्र दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑफ़लाइन परीक्षाओं में बैठने का अवसर दिया जाएगा. इन विशेष परीक्षाओं के लिए छात्रों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 की तारीख के बारे में अधिक अपडेट के लिए इस पेज को चेक करते रहें.