इन बदलावों के साथ 100 दिन बाद आज से खुले यूपी के स्कूल, चलती रहेंगी ऑनलाइन क्लास
परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय गुरुवार से खुल जाएंगे। शिक्षकों को स्कूल आना होगा पर बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूलों को खोलने को लेकर किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है। पूर्व से प्रधानाचार्य के निर्देश पर शिक्षकों के प्रशासनिक कार्यों आदि के लिए आने का निर्देश है। ग्रीष्मावकाश समाप्त हो चुका है। शिक्षक स्कूल आएंगे और प्रवेश समेत अन्य प्रशासनिक कार्यों को प्रधानाचार्यों के निर्देश पर निपटाएंगे। बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
बता दें कि इस बीच विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास और ई पाठशाला के जरिये पढ़ाया जाएगा। मिड डे मील के खाद्यान वितरण, परिवर्तन लागत के भुगतान, पाठ्य पुस्तक वितरण सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए एक जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में उपस्थित होना होगा। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के कहर के दौरान यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का आदेश दिया था। तभी से सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में ऑनलाइन तरीके से शैक्षिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को भेजे निर्देश में कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति दी जा रही है। विद्यालय केवल प्रशासनिक कार्य के लिए खोले जा रहे हैं।
अराधना मौर्या