सीएसजेएमयू में 30–31 जनवरी को 24 घंटे का इनोवेशन हैकाथॉन ‘हैकशोध’ आयोजित होगा
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू), कानपुर में 30 और 31 जनवरी 2026 को 24 घंटे का इनोवेशन हैकाथॉन ‘हैकशोध’ आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम इनोवेशन फाउंडेशन, इंटरनेशनल सेल स्टूडेंट्स काउंसिल एवं आत्मोदय हॉबी क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
नवाचार और समस्या समाधान पर रहेगा फोकस :
यह हैकाथॉन छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े समस्या कथनों पर नवोन्मेषी समाधान विकसित करने का मंच प्रदान करेगा। प्रतिभागी 24 घंटे तक लगातार कोडिंग, आइडिया डेवलपमेंट और टीमवर्क के माध्यम से व्यावहारिक एवं तकनीक आधारित समाधान तैयार करेंगे।
निःशुल्क पंजीकरण, प्रतिभागियों के लिए सुविधाएं :
आयोजकों के अनुसार, अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हैकशोध का पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। साथ ही, 24 घंटे के आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत सहभागिता :
इस वर्ष हैकाथॉन के लिए 200 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें प्रत्येक टीम में तीन छात्र शामिल हैं। इनमें से चयनित शीर्ष 50 टीमें फाइनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगी। चयनित टीमें देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों, जिनमें आईआईटी एवं अन्य प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल हैं, का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उद्योग विशेषज्ञ करेंगे मूल्यांकन :
प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े उद्योग विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया जाएगा। जज पैनल में सीईओ एवं वरिष्ठ एचआर अधिकारी शामिल होंगे, जो नवाचार, व्यवहारिकता एवं वास्तविक दुनिया में उपयोगिता के आधार पर प्रोजेक्ट्स का आकलन करेंगे।
विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार, हैकशोध का उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है, साथ ही उन्हें उद्योग की अपेक्षाओं और पेशेवर मानकों से परिचित कराना भी है।