ख़्वाजा मुईनुद्दीन भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ ने माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए आलू नगर दिगुड़िया के ब्लू वर्ड स्कूल के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक, विद्यार्थीओ व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -7 के स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार ने आप लोग अपने अपने घरों के हीरा हो जैसे हीरे अमूल्य होता ठीक वैसे ही आप लोग भी हीरा जैसे हीरा टूट जाने उसका मूल्य शून्य हो जाता है |
ठीक उसी प्रकार से अगर किसी रोड़ एक्सीडेंट में जन हानि होने पर उसकी परपाई नहीं हो सकती डॉ उधम सिंह ने कहा अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है और वहां चलाते जाते है या रोड़ एक्सीडेंट होता है तो आप और के पिता ज़ी भी दंड के भागीदार हो सकते है कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार शोधर्थी विवेक सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया