बीबीडी विश्वविद्यालय के बी.एड. छात्रों ने किया केएमसीएलयू का शैक्षणिक भ्रमण
आज बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, लखनऊ के बी.एड. विभाग के विद्यार्थियों के एक दल ने ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भाषाई कौशल एवं तकनीकी शिक्षा के समन्वय से परिचित कराना रहा।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की विभिन्न तकनीकी प्रयोगशालाओं एवं सेंट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक भाषा प्रयोगशाला (लैंग्वेज लैब) का भ्रमण किया तथा डिजिटल डेटाबेस युक्त केंद्रीय पुस्तकालय की कार्यप्रणाली को समझा।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित व्यायामशाला, हर्बल वाटिका, एआई लैब, मूट कोर्ट, भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र, अवधी शोध पीठ सहित विभिन्न शैक्षणिक विभागों का भी भ्रमण किया, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय की बहुआयामी शैक्षणिक संरचना की जानकारी प्राप्त हुई।
इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल एवं ज्ञानवर्धक बनाने हेतु शिक्षा शास्त्र विभाग की शिक्षिकाएं एवं शिक्षक डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. बुशरा अलवेरा, डॉ. राजकुमार, डॉ. अनुपमा यादव तथा डॉ. रामकृष्ण पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक यात्रा को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी बताया। संस्थान के शिक्षकों के अनुसार, इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान-विस्तार में सहायक होते हैं तथा उन्हें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की कार्यप्रणाली से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।