महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में डेटा-आधारित निर्णय क्षमता पर व्यावसायिक वार्ता आयोजित

Update: 2026-01-29 14:41 GMT


आज़मगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के व्यवसाय प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को “प्रभावी निर्णय लेने के लिए डेटा को रणनीतिक अंतर्दृष्टि में बदलना–2026” विषय पर एक दिवसीय व्यावसायिक वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के संरक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. प्रवीण रंजन श्रीवास्तव (आईआईएम रोहतक) तथा प्रो. मानस पांडे (वीबीएसपीयू, जौनपुर) रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल डेटा एकत्र करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसे सही तरीके से विश्लेषित कर रणनीतिक निर्णयों में बदलना ही संगठन की सफलता की कुंजी है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिज़नेस इंटेलिजेंस टूल्स आधुनिक प्रबंधन शिक्षा के अभिन्न अंग बन चुके हैं।

प्रो. प्रवीण रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि प्रबंधकीय निर्णयों में डेटा आधारित दृष्टिकोण अपनाने से जोखिम कम होते हैं और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होता है। वहीं प्रो. मानस पांडे ने छात्रों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार रणनीतिक अंतर्दृष्टि संगठनों को दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने ऐसे अकादमिक आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रोहित पांडे, तथा सह-संयोजक डॉ. अनुराग सिंह एवं डॉ. ब्रजेंद्र कुमार गुप्ता रहे। विभाग के सभी संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं छात्रों की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में यह कहा गया कि विशेषज्ञों के ज्ञानवर्धक व्याख्यान और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।

Similar News