अरुण कुमार
हाल में सऊदी अरब सरकार के स्वामित्त्व वाली तेल शोधक कम्पनी अरामको के दो तेल सयंत्रो पर यमन में सक्रिय हउती विद्रोहीयो द्वारा किये गए ड्रोन हमले के कारण दोनों संयंत्रों की भारी छति हुई , जिसके कारण सऊदी सरकार ने अपने तेल उत्पादन को घाटा दिया | रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट के जरिये हमलाकरियो पर कठोर कार्यवाही की बात की परन्तु उन्होंने सीधा किसी देश का नाम नहीं लिया, सऊदी अरब पर हुए ड्रोन हमले के कारण दुनिया भर के देशो में तेल के दामों में उछाल आया है, जो आने वाले दिनों में वैश्विक मंदी को और अधिक बढ़ा सकता है |