अफगानिस्तान पर अहम बैठक में शामिल होंगे रूस-ईरान सहित 7 देश, चीन-पाक ने किया किनारा

अफगानिस्तान पर अहम बैठक में शामिल होंगे रूस-ईरान सहित 7 देश, चीन-पाक ने किया किनारा

Update: 2021-11-09 03:27 GMT

अफगानिस्तान के ताजा हालातों को भारत परसों एक अहम बैठक का आयोजन करने जा रहा है। NSA स्तर की इस बैठक में रूस, चीन, पाकिस्तान और ईरान सहित कई देशों को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था लेकिन उम्मीद के मुताबिक, पाकिस्तान और चीन ने इस बैठक से दूरी बना ली है।

सूत्रों ने बताया कि चीन ने कहा है कि शेड्यूलिंग समस्या के कारण वो इस बैठक भाग लेने में असमर्थ है। हालांकि ड्रैगन ने ये भी कहा है कि अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय रूप से भारत के साथ बातचीत के लिए वो तैयार है। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के NSA पहले ही इस इस बैठक में हिस्सा लेने से इंकार कर चुके हैं।

बता दें कि इस मीटिंग की अध्यक्षता भारत के एनएसए अजीत डोभाल करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में शामिल देशों के एनएसए अफगानिस्तान में पैदा हुए खतरे से अपने देशों के हितों की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही एक साझी सुरक्षा नीति बनाने पर बात होगी।

सूत्रों का कहना है कि बैठक अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से सामने आई चुनौतियों से निपटने के लिए एक रिजनल सिक्योरिटी डायलाग के तहत आतंकवाद, कट्टरता और उग्रवाद, सीमा पार आंदोलन, नशीली दवाओं के उत्पादन और तस्करी, और अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा छोड़े गए हथियारों और उपकरणों का संभावित उपयोग पर चर्चा होगी।

वैसे यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने एनएसए स्तर की वार्ता में खुद को शामिल करने से मना कर दिया हो। इससे पहले साल 2018 और 2019 में भी हुई एनएसए स्तरीय बैठकों में भी पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया था। गौर करने वाली बात यह भी है कि जहां पाकिस्तान ने इस बैठक में शामिल नहीं होगा वहीं ईरान इसमें भाग लेगा।

Tags:    

Similar News