काबुल एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाकों में हुआ रॉकेट से हमला

Update: 2021-08-29 16:11 GMT

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास रविवार को एक बार फिर से धमाका हुआ है।सूत्रों का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट के पास खाजा बघरा इलाके में एक आवासीय घर में रॉकेट जाकर गिरा है। इसके बाद आसपास के इलाकों में धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

बता दें कि, काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता दें कि अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी दी थी कि गुरुवार को हुआ धमाका आखिरी नहीं हैं।इसके अलावा भी कई धमाके हो सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगले 24 से 36 घंटों के भीतर धमाके को अंजाम दिया जा सकता है।

Tags:    

Similar News