मायावती ने उठाये विपक्ष की मंशा पर सवाल

Update: 2019-08-27 06:20 GMT

बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी राहत देते हुए राहुल गाँधी के नेतृत्व में कश्मीर गए लोगो की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया | मायावती ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि बाबासाहेब ने हमेशा से धारा ३७० का विरोध किया था | आज देश को उनकी नीति समझ आ गयी है और मोदी सरकार का निर्णय सही है | उन्होंने विपक्ष के डेलीगेसन को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ये समय राष्ट्र को मजबूत करने का है न कि सरकार के काम में अड़चन डालने का है |

उन्होंने कहा कि कश्मीर के राज्यपाल जब कह रहे है कि स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा तो उसे विपक्ष को मानना चाहिए | अभी किसी के भी जाने से कश्मीर में स्थिति सामान्य होने में दिक्कत आएगी | अतः विपक्ष को समझदारी से काम लेते हुए राष्ट्र की भावना के अनुरूप काम करना चाहिए |

उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और वेर्तमान यूपी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि समाजवादियों के समय हल्ला बोल होता था और अब मोब लिंचिंग | सिर्फ उनकी सरकार ही यूपी में अच्छा शासन दे सकती है |

Similar News